Survey

हम फैक्ट्स, आंकड़ों, रिसर्च और भरोसेमंद सोर्स से डाटा लेकर ही सुकूनमंत्रा पर कोई भी जानकारी शेयर करते हैं। फैक्ट्स हमेशा ही चीज़ों को अच्छे से समझने, उनका निष्कर्ष निकालने और समस्याओं को हल निकलने में सहायक होते हैं। आप अपना थोड़ा सा समय निकालकर अपनी परिस्थिति से जुड़ा हुआ या अपने क्षेत्र से जुड़ा हुआ कोई सर्वे लेकर हमारे इस प्रयास में अपना योगदान प्रदान कर सकते हैं।

Ongoing Surveys

मानसिक स्वास्थ्य पर ऋण के प्रभाव के विश्लेषण के लिए सर्वेक्षण (Survey for Analyzing Effects of Debt on Mental Health)

उद्देश्य (Objective)

  • कर्ज से मानसिक स्थिति पर पड़ने वाले प्रभाव का पता लगाना।
  • कर्ज लेने के मुख्य कारणों का पता लगाना।
  • कर्ज से जीवनशैली पर पड़ने वाले प्रभावों का पता लगाना।

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

यदि निम्न में कोई भी बिंदु से आप सम्बंधित हैं तो ही यह सर्वे लीजिये।

  • आपने कोई कर्ज ले रखा है।
  • आप किसी वित्तीय संस्था से संबंधित हैं जो ऋण प्रदान करती है।