इंट्रोवर्ट वें लोग होते हैं जो भीड़-भाड़ से, तथा समाजिक रूप से अत्यधिक लोगों से मिलना पसंद नहीं करते हैं। इन्हें आने रूम में रहना कम लोगों से मिलना पसंद होता है।
एक्सट्रोवर्ट वें होते हैं जो ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलना पसंद करते हैं, नये लोगों से मिलने में इन्हें कोई हिचक नहीं होती है और यह आसानी से दोस्ती कर लेते हैं।
कई ऐसे कारण हैं कि एक इंट्रोवर्ट आपको एक्सट्रोवर्ट की तुलना में अच्छी सलाह दे सकता हैं, आइये जानते हैं इन कारणों के बारें में-
डीप थिंकिंग में माहिर
इंट्रोवर्ट में यह क्षमता होती है कि वह किसी भी चीज़ को गहराई से सोच सकता है तथा हर पहलु पर सोचने की क्षमता रहता है।
भावनाओं को समझते हैं
इंट्रोवर्ट इमोशनल होते हैं जिस कारण वह हर किसी की भावनाओं को समझते हैं और उसी के आधार पर एडवाइस देना पसंद करते हैं जो एक अच्छी एडवाइस का कारण है।
अच्छे श्रोता होते हैं
इंट्रोवर्ट हर किसी को सुन सकते हैं क्योकि यह एक अच्छे श्रोता होते हैं, इनकी ऐसी आदत के कारण इन्हें एक अच्छा सलाहकार माना जाता है।